सड़कों पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर, 08 अप्रैल 2025/ सड़कों पर बस खड़ी कर सवारी बैठाने वाले वाहनों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सड़कों पर कहीं भी बसें खड़ी करके सवारी बैठाने के कारण यातायात प्रभावित होता है, वही दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है, इसलिये ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की सख्त आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि नगर में सड़कों पर कहीं भी वाहन खड़े करने वालों पर भी चालानी कार्रवाई करें। यातायात में अवरोध पैदा करने वाले सड़कों पर यहां-वहां खड़े वाहनों की जप्ती के लिए नगरपालिका क्रेन लगवाएं। शहर में जिन मार्गों पर यातायात का ज्यादा दबाव रहता है, को यातायात की दृष्टि से सुगम बनाने के लिए सड़कों पर सामान रखकर व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध नगरपालिका सीएमओ कार्रवाई करें। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी को कलेक्टर ने राजमार्ग से ब्लैक स्पॉट हटाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों को जिले की आंतरित सड़कों पर पेच मरम्मत करने के निर्देश दिये। मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी को कलेक्टर ने अवंतिपुर बड़ोदिया में न्यायालय में चल रहे प्रकरण के कारण रूके हुए निर्माण कार्य को शासकीय सीमा में कराने के निर्देश दिये। साथ ही सुन्दरसी से पोलाय मार्ग पर ग्राम खड़ी की सीमा में बन रहे ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सारे विद्यालयों से स्कूल से संलग्न वाहनों की फिटनेस एवं चालक-परिचालक के चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करें। शहर के अंदर निजी विद्यालयों के बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण उत्पन्न होने वाली जाम की स्थि‍ति को रोकने के लिए विद्यालयों को निर्देशित करें कि बच्चों को लाने के लिए छोटे वाहनों का उपयोग करें। दुपाड़ा रोड़ तिराहे पर बांयी ओर हो रहे अतिक्रमण को एक सप्ताह में हटाने के निर्देश कलेक्टर ने सीएमओ को दिये। बैठक में कलेक्टर ने जेल तिराहे से एबी रोड बायपास एवं मण्डी से टुकराना जोड़ तक प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश सीएमओ को दिये। कलेक्टर ने राज राजेश्वरी माता के मेले में सहयोग करने वाले एनसीसी कैडेट्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम करने के निर्देश नगरपालिका सीएमओ को दिये। जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विद्यालयों से संलग्न सभी वाहनों के फिटनेस एवं चालक-परिचालक के पुलिस वेरिफिकेशन प्राप्त करें।

सड़कों पर बस खड़ी कर सवारिया बैठाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने यातायात निरीक्षक को निर्देश दिये कि ऐसे वाहनों के सीसीटीवी कैमरे के रिकार्ड से फोटो निकालकर चालान बनाएं। पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि विपरित दिशा में फोरलेन पर चलने वाले वाहनों तथा बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई करें। संकरे मार्गों को एक तरफा रास्ता घोषित करने एवं अत्यधिक भीड़ वाले बाजारों को “नो व्हीकल जोन” बनाने का सुझाव भी पुलिस अधीक्षक ने दिया।

बैठक में यातायात निरीक्षक श्री सौरभ शुक्ला ने बताया कि जिले में गुड सेमीरिटन योजना के 13 प्रकरण हैं, जिसमें पुरस्कृत किया जाना है। इसी तरह मण्डी सचिव श्री भगवान सिंह परिहार ने बताया कि मण्डी में आने वाली 2596 ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम की पटिट्यां लगाई गई है।

बैठक में आगामी महाकुम्भ सिंहस्थ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से सड़कों के निर्माण आदि पर भी चर्चा हुई।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, एनएचएआई पीआईयू इन्दौर से श्रीमती वर्षा अवस्थी तथा सहायक प्रबंधक श्री आकाश सिंह, सड़क विकास प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक श्री अभिषेक गोखरू, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण श्री नवीन ढोले, नगरपालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, प्रधानमंत्री सड़क योजना महाप्रबंधक श्री नीलेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *