नाबालिग अपहृर्ता को गुजरात दस्तयाब-थाना सलसलाई की बड़ी कार्यवाही

पुलिस थाना सलसलाई की बड़ी कार्यवाही नाबालिग अपहृर्ता को गुजरात से दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

  थाना सलसलाई पुलिस को नाबालिग अपहृर्ता को आरोपी मनोहर उर्फ राजकुमार पिता रतनलाल सूर्यवंशी उम्र 25 साल निवासी ग्राम केथलाय,थाना अकोदिया से दिनांक 08.05.2025 को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है।
  दिनांक 30/04/2025 को फरियादी ने थाने पर आकर रिपोर्ट लिखवाई कि दिनांक 28.04.2025 को अपने रिष्तेदार के घर ग्राम सलसलाई में शादी में आया था। मेरे साथ मेरी नातिन उम्र 16 साल की भी आई थी। दिनांक 30.04.2025 को रात्री में हमने देखा की घर में मेरी नातिन नहीं थी जिसकी तलाश हमने आस-पास की किन्तु केई पता नहीं चला। नहीं मिलने पर रपोर्ट करने आया हुं। रिपोर्ट पर थाना सलसलाई पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  विवेचना के दौरान नाबालिग अपहृर्ता उम्र 16 साल को दस्तयाब करने व आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के आदेशानुसार व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस.बघेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरछा श्री टी.सी.पवार के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सलसलाई निरी.जनकसिंह रावत द्वारा पुलिस टीम जिसमें का.सउनि रमेशचन्द्र चौहान ,आर.अरविंद जाटव की पुलिस टीम बनाकर मुखबीर सूचना के आधार पर हमराह फोर्स के मोरवी गुजरात रवाना किया गया जिनकी तलाष पुलिस टीम द्वारा मोरवी गुजरात में की गई जहां पता चला की संदेही आरोपी मनोहर उर्फ राजकुमार, अपहृता को लेकर वहां से धुआं रेवले स्टेशन से ट्रेन में बैठकर कहीं जाने वाला है बाद धुआ रेल्वे स्टेशन पर अपहर्ता व संदेही मनोहर उर्फ राजकुमार कि तलाश में धुआ स्टेशन पहुचे जहाँ धुआ रेल्वे स्टेशन की कुर्सी पर बैठे पाये गये जो हमराही पंचान के समक्ष आरोपी मनोहर उर्फ राजकुमार पिता रतनलाल जाति चमार उम्र 25 वर्ष निवासी केथलाय के कब्जे से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया व अपहृर्ता के थाने पर कथन लेकर बलात्कार की धारा का ईजाफा किया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह रावत, का.सउनि रमेशचन्द्र चौहान , आर.अरविंद जाटव की महत्वपूर्ण भुमीका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *