शुजालपुर सिटी पुलिस ने किया धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस के 7000 रुपये के फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर श्री यशपाल सिहं राजपूत द्वारा जिले मे हो रहे अपराधो पर पूर्णत लगाम लगाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया जा रहा था।
दिनांक 21.12.24 को ज्ञानसिंह पिता उमराव सिंह उम्र 46 साल निवासी रायकनपुर थाना शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर के साथ रात्री 12.00 बजे से 01.00 के बीच में अजात लोगो के द्वारा मारपीट की गई। दिनांक 21.12.2024 को मृतक जानसिंह ईलाज के लिये जश अस्पताल शुजालपुर मण्डी में भर्ती हुआ था जिसकी तेहरीर प्राप्त हुई जिसकी जाँच क दौरान मृतक जानसिंह के कथन लेख करते बयान देने कि स्थिती में नहीं होने से डाक्टर द्वारा तेहरीर पर मृतक बयान देने कि स्थिती में नहीं होना लेख किया गया बाद मृतक ज्ञानसिंह का अपना हास्पिटल उज्जैन में ईलाज हुआ जिसकी दिनांक 27.02.25 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मर्ग जाँच के दौरान घटना स्थल मृतक के घर के सामने, हनुमान मंदिर के पीछे रायकनपुरा यकनपुरा शुजालपुर सिटी का निरीक्षण किया गया। घटना के चश्मदीद साक्षियो की तलाश करते घटना पुरानी होने से साक्षी नही मिले। मर्ग डायरी का अवलोकन करते मृतक ज्ञानसिंह के साथ दिनांक 21.12.2024 की रात्री 12.00 बजे से 01.00 के बीच अज्ञात लोगो के द्वारा मृतक के घर के सामने, हनुमान मंदिर के पीछे रायकनपुरा शुजालपुर सिटी पर मारपीट की गई जिससे मृतक जानसिंह की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मर्ग डायरी के अवलोकन पर से अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क० 66/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पाया जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी 1. दिलीप उर्फ मिंडी पिता रमेश जाटव उम्र 32 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, 2 धिरेन्द्र उर्फ ध्रुव खरे पिता राजेश खरे उम्र 22 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी, किशोर पिता रमेशचन्द्र पुर्विया उम्र 25 साल निवासी बकरीबाजार शुजालपुर सिटी 4. राहित उर्फ घोटू पिता रघुवीर सिहं जाटव उम्र 25 साल निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी को गिरफ्तार किया जा चुका था। उक्त प्रकरण मे आरोपी गोरव शर्मा पिता सुभाष शर्मा निवासी काजीपुरा शुजालपुर सिटी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। फरार आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उद्घोषणा क्रमांक / पु०अ० / शाजा०/ डीसीबी / उद्/
17-ए/25 दिनांक 25.03.25 के माध्यम से 7000 हजार रूपये की ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी०एस० बघेल के नेतृत्व में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री निमेष देशमुख शुजालपुर के मार्गदर्शन में अपराध के आरोपीयो कि गिरफतारी करने हेतु थाना प्रभारी शुजालपुर सिटी प्रवीण कुमार पाठक के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर दिनांक 21.05.25 को आरोपी गोरव शर्मा पिता सुभाष शर्मा उम्र 30 साल निवासी काजीपुरा शुजालपुर सिटी को गिरफतार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया जावेगा ।
गठित टीम ने निरन्तर प्रयास कर मुखबिर कि सहायता से दिनांक 21.05.25 को प्रकरण के फरार 7000 हजार के ईनामी आरोपी गोरव शर्मा पिता सुभाष शर्मा उम्र 30 साल निवासी काजीपुरा शुजालपुर सिटी को बस स्टेण्ड शुजालपुर सिटी से पकड़ा गया है।
उक्त सरहानीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना शुजालपुर सिटी प्रवीण कुमार पाठक, उनि० एनिम टोप्पो, सउनि० नरेन्द्र बुंदेला प्रआर0 599 नरेन्द्र परमार, आर० 177 रविकांत यादव आर0 100 विरेन्द्र बना, आर० 70 बलराम आर० 121 मांगीलाल, आर0 448 रामगोपाल की मुख्य भूमिका रही।