संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, सविधान बचाना कांग्रेस का मकसद श्री संजय दत्त

बुरहानपुर, भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर “संविधान बचाओ अभियान” के अंतर्गत आज बुरहानपुर में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी श्री संजय दत्त ने की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रभारी श्री ग्यारसीलाल रावत एवं सह प्रभारी श्री उत्तम पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य देश के नागरिकों में संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना था। राष्ट्रीय सचिव श्री संजय दत्त ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने यह वर्ष संगठन को मजबूत करने का वर्ष घोषित किया है। और आज कांग्रेस का सबसे बड़ा नैरेटिव ‘संविधान बचाओ’ है।” उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये संगठन संविधान बदलने की मंशा रखते हैं और समाज के कमजोर वर्गों – SC/ST के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री संजय दत्त ने आगे कहा, “भाजपा 400 सीटों का सपना देख रही थी, लेकिन श्री राहुल गांधी और श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी की अगुवाई में जनता ने उन्हें साफ जवाब दे दिया। आज केंद्र की सरकार नितीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे नेताओं के सहारे चल रही है। ये सरकार पूरी तरह अस्थिर है।”

उन्होंने कहा कि UPA सरकार ने RTI जैसे अधिकार दिए, जिससे जनता सीधे सरकार से सवाल पूछ सकती थी, लेकिन आज भाजपा सरकार इस अधिकार को भी सीमित कर रही है। “जनता के मुंह पर ताला लगाने का काम भाजपा कर रही है,” उन्होंने आरोप लगाया।

उन्होंने यह भी कहा कि, “भाजपा ने सरकारी संस्थाओं – ED, CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है

वही भाजपा ने कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराया है। मीडिया और न्यायपालिका को भी अपने प्रभाव में लेने की कोशिशें हो रही हैं।”

श्री राहुल गांधी के हवाले से श्री दत्त ने कहा, “संविधान देश की जनता की आवाज है। अगर इसे खत्म किया गया, तो लोकतंत्र भी नहीं बचेगा।” उन्होंने सवाल उठाया कि, “जब हमारी सेना पाकिस्तान में घुस गई थी, तो अमेरिका के दबाव में सीज़फायर क्यों किया गया? जबकि इंदिरा गांधी ने कभी किसी दबाव में आकर काम नहीं किया।”

कांग्रेस जिला श्री अध्यक्ष रिंकू टॉक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, “संविधान बचाना हर कांग्रेसी का मकसद है। आज जब देश की संस्थाएं खतरे में हैं, तो हमें और अधिक मजबूत होकर खड़ा होना है। हम सभी कांग्रेसजन एकजुट हैं और संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।”

भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता ग्यारसीलाल रावत ने कहा, “देश में अंधेर नगरी और चौपट राजा का शासन चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। जिस तरह राहुल गांधी बाबा साहेब का संविधान हाथ में लेकर चल रहे हैं, उससे देश के युवा जागरूक हो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर बांग्लादेश बनाया था, लेकिन आज के प्रधानमंत्री सिर्फ 56 इंच की बात करते हैं, जबकि उन्हें खुद नहीं पता कि सीज़फायर कब हो गया।”

सम्मेलन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था – “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ।”

वही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्री रिंकु टॉक जी, श्री हमीद काज़ी जी, श्री सुरेन्द्र ठाकुर जी, श्री रविंद्र महाजन जी, श्री उत्तम पाल पुरनी जी, श्री रामकिशन पटेल जी, श्री अजय रघुवंसी जी, श्री इंद्रसेन देशमुख जी, श्रीमती सरिता भगत जी, श्रीमती मीनाक्षी महाजन जी, श्रीमती निर्मला जवारकर जी, श्रीमती गौरी शर्मा जी, श्री अकील औलिया जी, श्री गब्बू सेठ जी, श्री सलीम कोटनवाला जी, श्री अब्दुल्ला अंसारी जी, श्री मुज्जु मीर जी, श्री हाफिज मंसूरी जी, श्री नोमान खान जी, श्री शाहिद बंदा जी, श्री आरिफ खान जी, श्री हमीद डाइमंड जी, श्री आसिफ खान जी, श्री फहीम हाशमी जी, श्री विनोद मोरे जी, डॉ. श्री इमरान जी, डॉ. श्री फरीद काज़ी जी, श्री उबेद उल्ला जी, श्री सोराब कुरैशी जी, श्री आशीष भगत जी, श्री केडी पटेल साहब जी, श्री देवेश्वर ठाकुर जी, श्री कैलाश यावतकर जी, श्री सुखलाल महाजन जी, श्री सईद सेठ जी, श्री अमजद भाई जी (पूर्व पार्षद), श्री मुन्ना पहलवान जी, श्री आरिफ बागवान जी, श्री जिया अंसारी जी, श्री रियाज़ अंसारी जी, श्री साजिद अंसारी जी, श्री असलम खान जी, श्री अरुण महाराज जी, श्री आरिफ शेख जी, श्री प्रमोद जैन जी, डॉ. श्री फिरोज बैग जी, श्री कैलाश पाटिल जी, श्री राजेश भगत जी, श्रीमती शैली कीर जी, श्री वाजिद इकबाल जी, श्री शेख अज़गर भाई फ्रूट जी, श्री दीपक जंगाले जी, श्री अशोक पाटील जी, श्री पप्पू पाटिल जी, आदि अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ जन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री संतोष देवताले जी ने व्यक्त किया।

जय हिंद, जय संविधान, जय कांग्रेस

  • निवेदक: रिंकू टॉक
    जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (शहर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *