3 वर्ष के अधिक उम्र के महिला पुरुष को लगाया टीका

सुवासरा नगर मे दाऊदी बोहरा समाज मे इन्फलुइंज़ा का टीका बोहरा समाज के महिला पुरुष एवं 3 वर्ष के अधिक उम्र के बच्चो को लगाया गया।

ताहा मोहम्मद। सुवासरा नगर मे दाऊदी बोहरा समाज मे इन्फलुइंज़ा का टीका बोहरा समाज के महिला पुरुष एवं 3 वर्ष के अधिक उम्र के बच्चो को लगाया गया। यह टीका मानव शरीर मे रोग प्रतिरोध कि क्षमता बढ़ाता है। इस इन्फेलुइंज़ा के टीका को हऱ व्यक्ति को लगाना चाहिए। यह टीका बारीश के मौसम मे होने वाली मौसमी बीमारी से बचाता है। दाऊदी बोहरा समाज मे इस टिके कि व्यवस्था बुरहानी गार्ड सुवासरा द्वारा कि गई। लगभग 165 समाज के लोगो ने इसे लगाया। इस टिके का अनुमानित मूल्य लगभग 2200 से 2400 rs प्रति टीका है। लेकिन बुरहानी गार्ड सुवासरा ने प्रति व्यक्ति टीका का मूल्य केवल 800rs मे रखा गया। यह टीका मुंबई से मंगवाया गया। और सोमवार शाम को सेफियाह हाई सेकेंडरी स्कूल मे इसको लगाया गया। यंहा पर बुरहानी गार्ड सुवासरा ने जिन्होने टिके के लिए नाम लिखाया था उनको सुव्यवस्थि टोकन दे कर उन्हें टीका लगाया गया। इसमें सेफियाह स्कूल कमेटी सुवासरा और बुरहानी मेडिकल सुवासरा के डॉ.अलीहुसैन ने अपनी निःशुल्क सेवा दी। बुरहानी गार्ड सुवासरा द्वारा उपरोक्त जनो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। उक्त आशय कि जानकारी मुफद्दल बुरहानी और क़ासिम हैदरी ने ताहा मोहम्मद को एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *