नये सत्र मे एइडीपी के तहत – दो नये कोर्स

शाजापुर/ स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बी.के.एस.एन.
गवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर में एनइ र्पी-2020 के तहत 2025-26 के शैक्षणिक

सत्र से दो रोजगारपरक कोर्स शूरू किय े जा रहे है। इनका उदद्ेश्य य ुवाओं
को कौशल आधारित रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है। महाविद्यालय में
बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन के साथ बी.एससी इन हल्थकेयर मैनेजमेंट
पाठ्यक्रम शूरू किया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों की यहॉ विशेषता होगी की
तृतीय वर्ष मे विद्यार्थियों को अप्रे ंटिसशिप पर जाना होगा जिसमें उन्हें 8000
हजार रूपय े प्रतिमहा स्टापे ंड भी मिलेगा। यहॉ कोर्स छात्रों को अकादमिक
ज्ञान के अलावा व्यावहारिक अनुभव और उद्योग जगत से जुडने का अवसर
प्रदान करेंगा। आने वाले समय में ऐसे अनेक कोर्स की उपलब्धता
महाविद्यालय में रहेगी। इन पाठ्यक्रमों के जानकारी के लिय े महाविद्यालय
से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *