शाजापुर। इन दिनों यातायात विभाग सड़कों पर अनियंत्रित रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने के लिए लगातार अनाउन्समेन्ट के साथ शहर के मुख्य मार्गो पर गश्त भी लगा रहा है। जिसमें पार्किंग साईड से हटकर सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने की आवाज़ लगा रहा है, यदि गाड़ी मालिक समय पर अपना वाहन नहीं हटाते हैं तो विभाग के द्वारा वाहनों पर लाॅक लगाकर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
यानी रसूखदार बनकर सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले और यातायात को बाधित करने वाले अब नहीं समझे तो समय के साथ-साथ गाड़ियों को टो करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।
शाजापुर शहर के नई सड़क से लेकर मीरकला बाज़ार हो या सोमवारिया बाज़ार दुकानदारो द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण से सड़को को सिकुड़ने के लिए भरचक प्रयास किया जाता है ऐसे में शहर में चार पहिया वाहनो की बढ़ौतरी और उनके अनियंत्रित खड़े होने से ओर भी जाम की स्थिति बन जाती है, ऐसे में इस प्रकार की कार्यवाही शायद वाहन चालको एवं मालिको को गाड़िया सही जगह पार्किंग करने की सीख दे सके।