Shajapur – दिनांक 26.05.2025 की रात्री करीबन 8.30 बजे करीबन आवेदक राधेश्याम मीणा पिता रामप्रसाद मीणा उम्र 38 साल नि. ग्राम गोरधनिया का अपनी मोटर साईकल से पोचानेर जोड़ अरनिया कलाँ में पानी पिने के लिये रुका व होटल पर पानी पीकर आया इतने में अज्ञात चोर द्वा घटना का अंजाम दिया। बाद दिनांक 29.06.2025 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अवन्तिपुर बडोदिया पर अपराध क्रमांक 111/2025 दिनांक 29.05.2025 को धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना विवेचना प्रारंभ की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपालसिहं राजपुत, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी.एस. बघेल के एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय शुजालपुर श्री निमेष देशमुख के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि घनश्याम बैरागी के द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं जमिनी मुखबिरी के आधार पर चोरी गई मोटर साईकल किमती 40000 रुपये को आरोपी करणसिहं पिता सरजनसिहं सिसोदिया (कंजर) उम्र 24 साल नि. माधोपुर थाना सुन्दरसी के कब्जे से हिमालेश्वर धाम मंदिर के सामने मोरटा केवड़ी से बरामद किया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि घनश्याम बैरागी, का.उनि मुनेश्वर राम भगत, का.सउनि रघुनाथसिहं राठोर, आर. 179 रवि, आर. 156 कमलेश, आर 312 अखिल वर्मा, आर 744 रविन्द्रसिहं, आर 263 मेहरबानसिहं, आर चालक 105 शिवपालसिहं व सैनकि 54 ओमप्रकाश की सराहनीय भुमिका रही।