शाजापुर पुलिस का जनजागरूकता अभियान बना जनआंदोलन

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शाजापुर जिले में आज विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिलेभर में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम मालवीय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

अभियान के तहत नगर पालिका के प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सेल्फी बूथ, बैनर, पंपलेट वितरण, सोशल मीडिया प्रचार, एवं जनसंवाद कार्यक्रमों द्वारा जनमानस में व्यापक प्रभाव उत्पन्न किया गया। अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू /सिगरेट की दुकान ना हो। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय स्थित मल्हार गार्डन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आशा सोलंकी, उप निरीक्षक मोनिका एंब्रियो, सूबेदार सीमा मौर्य एवं दीपिका डावर, महिला आरक्षक साक्षी शुक्ला एवं कविता राजपूत ने भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर महोदया सुश्री रिजु बाफना, एसडीओपी शाजापुर श्री गोपाल सिंह चौहान, राजस्व व पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे। उपस्थितजनों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, विशेष रूप से युवाओं एवं समाज पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई तथा नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।

इसी क्रम में थाना सुनेरा द्वारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं सरपंचों को संबोधित कर शपथ दिलाई गई।
थाना मोहन बडोदिया परिसर में आमजनों से जनसंवाद कर नशे से बचने का संदेश दिया गया।
थाना शुजालपुर सिटी द्वारा शासकीय कन्या स्कूल, थाना शुजालपुर मंडी द्वारा जेएनएस कॉलेज, थाना अवंतीपुर बडोदिया द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल, तथा थाना मक्सी द्वारा बस स्टैंड पर आमजन व स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई।

सभी कार्यक्रमों में युवाओं को विशेष रूप से यह समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे तथा समाज में जागरूकता फैलाएँगे।

🔸 शाजापुर पुलिस का यह अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो आने वाले समय में एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समुदाय के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *