Shakir Maloti
।मक्सी समीपस्थ ग्राम उपड़ी में। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भूमि विकास बैंक के संचालक
पूर्व सरपंच स्व,चेन सिंह जी गुर्जर की तृतीय पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप मे मनाया वरिष्ठ समाजसेवी डा,सुरेश गुर्जर एवं परिवार द्वारा भव्य सुंदर कांड का आयोजन कार्यक्रम श्री शीतला माता मंदिर के पास रखा गया। जिसमें रामेष्ट मंडल कनासिया द्वारा संगीत मय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवास जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मकवाना उपस्थित रहे मकवाना ने कहा कि स्व,चेन सिंह बा चलती फिरती यूनिवर्सिटी थी आप ज्ञान के भंडार थे आप जिस प्रकार आपको अपनी गुजरी भाषा हीड का अनुभव था तो आप रामायण के भी ज्ञाता थे में उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करता हूं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस उद्योग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र श्री माल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेंद्र पटेल,पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं लायंस क्लब मक्सी के अध्यक्ष लल्लन सिंह सेंगर, देवास जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र गुरवाड़िया,शेष नारायण सरपंच, गोपाल सरपंच,नकुल सरपंच,डा,सुरेंद्र भड़ाना,वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सिंह क राडा,संजय गुर्जर फूल सिंह गुर्जर माखन गुर्जर डा महेंद्र गालोदिया महेंद्र सिंह भाटी गिरधारी सर बलदेव सिंह गुर्जर अशोक भंडारी उदय सिंह सरपंच मदन सिंह पोसवाल आदि ने स्व,चेन सिंह जी सरपंच के जीवन पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में देवास जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह गुरा वाडिया ने उनकी जिला पंचायत निधि से श्री शीतला माता मंदिर का नव निर्माण मंदिर बनाने में 25000 रुपए की राशि देने की घोषणा की गई। मक्सी पत्रकार संघ और टोंक खुर्द के कलम के धनियों पत्रकारों का सम्मान भी परिवार जन द्वारा किया गया एवं उनकी तस्वीर लगी शील्ड शिष्टाचार भेंट की गई समाज के युवा डॉक्टर श्रेयस गुर्जर का भी सम्मान किया ।अंत में महाआरती के बाद कार्यक्रम का संचालन आयोजक कर्ता वरिष्ठ समाजसेवी डॉ,सुरेश गुर्जर ने किया आभार वल्लभ गुर्जर ने माना कार्यक्रम में टेकचंद पटेल,रामकिशन पटेल,देवेंद्र सरपंच,जगपाल सिंह, महिपाल सिंह ,कमल भड़ाना बाबू सिंह गुर्जर नरेंद्र पाटीदार सरपंच ,नीलेश बमबार्ट, कान्हा मंडलोई ,,भंवर सिंह पटवारी, धुलजी पटेल ,अर्जुन सेंधव, पप्पू सरपंच, अरविंद गुर्जर मनोहर गुर्जर डिम्पी गुर्जर मायाराम गुर्जर मनोज पटेल देवकरण पटेल हेमराज पटेल कमल पाटीदार पूर्व सरपंच धर्मेंद्र पाटीदार शंकर पटेल रामभरोश सेठ मनीष धाकड़ विष्णु सुननिया गजेंद्र गुर्जर, कमल गुर्जर ,गोविन्द गुर्जर कुशाल सिंह अमृत भंडारी सहित हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।