– चामुंडा टेकरी स्थित भगवान परशुराम मंदिर पर हुआ आयोजन
शाजापुर। सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतिया पर शाजापुर के चामुंडा टेकरी स्थित भगवान परशुराम मंदिर पर सुबह हवन पूजन किया और शाम को भजन-कीर्तन व सर्व ब्राह्मण समाज के भजन कलाकार एवं सुंदरकांड के कलाकारों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। जिसका नेतृत्व पंडित मुदित शर्मा एवं पंडित नीरज द्विवेदी ने किया। सुबह हुए यज्ञ-हवन पूजन पंडित रमेशचंद्र रावल के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। शाम को सुंदरकांड मंडली द्वार संगीतमय पाठ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।
एक मई गुरुवार को स्थानीय महाराष्ट्र समाज धर्मशाला (तिलक मंदिर) में बच्चों के फैंसी ड्रेस एवं महिलाओं के नृत्य संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दो मई शुक्रवार को वाहन यात्रा निकाली जाएगी। तीन मई शनिवार को भगवान श्री परशुराम जी के प्राकट्योत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें पंडित विष्णु राजोरिया परशुराम कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। एवं पंडित हरिचरण तिवारी पूर्व विधायक राजगढ़ एवं पंकज पालीवाल नगर पालिका अध्यक्ष सारंगपुर विशेष अतिथि के तौर पर शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।
बालवीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी शोभायात्रा
तीन मई को शोभायात्रा बालवीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर किला रोड, नई सड़क, मगरिया होते हुए पुनः बालवीर हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। यात्रा के पश्चात भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती एवं ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। वहीं दो मई शुक्रवार को वाहन यात्रा निकाली जाएगी। जो मां राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दुपाड़ा रोड़ स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर पर समाप्त होगी। आयोजन को भव्य बनाने के लिए समाजजन काफी दिनों से तैयारियों में जुटे हैं। इसके लिए घर-घर जाकर सपंर्क करने के साथ आमंत्रण पत्र भी बांटे गए हैं।
बाक्स लगाएं
वाहन रैली और शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान
दो मई को शहर में निकलने वाली वाहन रैली और तीन मई को बालवीर हनुमान मंदिर से निकलने वाले भगवान श्री परशुराम भगवान की शोभायात्रा में शामिल होने का सभी समाजजन से सर्व ब्राह्मण समाज शाजापुर अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा एवं युवा इकाई अध्यक्ष पंडित भूपेंद्र शर्मा ने आग्रह किया गया है। समारोह में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने के लिए करीब ड़ेढ़ महिने घर-घर जाकर समाज की टीम द्वारा आमंत्रण पत्र बांटे गए हैं। इसके अलावा कई दिनों से समारोह के सफल आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं।