नवोदय विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया जिले और स्कूल का मान

शाजापुर, मध्य प्रदेश – शाजापुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय (जवाहर लाल नवोदय विद्यालय) के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय का, बल्कि अपने परिवार, गाँव और पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

तहसील कालापीपल, जिला शाजापुर के छात्र विज्ञान (साइंस) पीयूष प्रताप सिंह मेवाड़ा – 94.8% आशीष विश्वकर्मा ने गणित (मैथ्स) विषय में 81% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया और जिले में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान (साइंस) वर्ग में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया:

पीयूष प्रताप सिंह मेवाड़ा – 94.8%

शिवम पाटीदार – 89.8%

मोइन खान – 87.8%

वहीं आर्ट्स विषय में भी विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया:

अंशु परमार – 95.4% (विद्यालय की सर्वोच्च उपलब्धि)

आशा भिलाला – 93.8%

संध्या परमार – 91.2%

देवेंद्र परमार – 88%

रवि मालवीय – 88%

विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों और अभिभावकों ने इन विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, विद्यार्थियों के अनुशासन और माता-पिता के सहयोग का संयुक्त परिणाम है।

इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता ने न केवल नवोदय विद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे शाजापुर जिले के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत प्रेरणा बनेगी कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से कोई भी ऊँचाई हासिल की जा सकती है।

शाजापुर का नवोदय परिवार इन सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *