चौकी दुपाड़ा थाना लालघाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
40000 रूपयै को 24 घन्टे के अन्दर बरामद कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी दुपाड़ा थाना लालघाटी पर दिनांक 29.04.25 को दोपहर 03.00 बजे वाहन क्रमांक MP-39-MN-9499 को ग्राम भोपाखेड़ी से चौरी किये जाने कीमती 40.000 रूपये के वाहन को बरामद करने एवं अभियुक्त शिवनारायण पिता कैलाश निवासी कानड, अम्बाराम पिता देवी सिंह निवासी…
